
बरहरवा। प्रखंड के बोरियों कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नागेश्वर साव की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, 15वां वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आबुआ आवास योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बीडीओ ने मनरेगा कार्यों में मानव दिवस सृजन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और आबुआ आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीपीओ अखिलेश कुमार, रोजगार सेवक अखिलेश सिंह, जॉन बेसरा, सोनी कुमारी, नीलिमा टुडू सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।