
लातेहार – रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर लातेहार स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में 6 मई से 8 मई तक तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विशेष रूप से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने संस्था के अध्यक्ष एवं उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से भेंट की और शिविर के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने शिविर के आयोजन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उपायुक्त से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में रेडक्रॉस के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, स्टेट मेंबर सुशील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू, सचिव जावेद अख्तर, सदस्य पवन कुमार, विष्णु गुप्ता तथा मिनी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
यह शिविर न केवल ज़रूरतमंदों को जीवन में नया सहारा देने का कार्य करेगा, बल्कि समाज में मानव सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।