
लातेहार:स्थानीय समाचार पोर्टल “न्यूज़ अप्रैजल” में खबर प्रसारित होने के बाद नगर पंचायत लातेहार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर कचहरी चौक और समाहरणालय मोड़ के पास सड़क के फ्लैक (किनारे) को मोरम से भरा जा रहा है। इस कार्य में नगर पंचायत के ट्रैक्टर और कर्मचारी जुटे हुए हैं और सड़क की स्थिति सुधारने का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि इन इलाकों में सड़कें काफी समय से खराब थीं और किनारों पर गड्ढे बनने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडे ने आवाज उठाया था।

इसके बाद हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना ने सबका ध्यान खींचा। सदर थाना क्षेत्र के गोवा ग्राम की एक महिला की मौत इसी मार्ग पर हुई दुर्घटना में हो गई थी। असंतुलित मार्ग के चलते कितने बाइक से गिरकर लोग घायल हो चुका हैं। खास कर हाल ही दिनों में हुई हादसे के बाद लोगों में गहरा आक्रोश था
खबर सामने आने के बाद नगर प्रशासक ने स्वयं स्थिति का जायजा लिया और तुरंत मोरम भरने का निर्देश दिया। राजीव रंजन ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सड़क की खराब स्थिति को सुधारने के लिए नगर पंचायत तत्पर है।
नगर पंचायत की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि कई लोगों का कहना है कि यह कार्य पहले ही हो जाना चाहिए था, ताकि दुर्घटना को रोका जा सकता।
फिलहाल नगर प्रशासन की यह पहल सराहनीय है, और उम्मीद की जा रही है कि यह कार्रवाई केवल अस्थायी समाधान नहीं, बल्कि स्थायी सुधार की दिशा में एक कदम होगी।
245 total views , 1 views today