
- शिकायतें एवं सुझावों को सुनने के साथ-साथ गढ़वा के साहित्यिक विकास को लेकर होगी चर्चा
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों को बुधवार को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है।
संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को समृद्ध करने के लिये समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। हो सकता है यहां पर अच्छे-अच्छे लेखक, कवि, शायर एवं अन्य विधाओं के साहित्य-साधक मौजूद हों, किंतु उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए प्रशासन के स्तर से क्या मदद हो सकती है।
इस बारे में भी एक अनौपचारिक संवाद बहुत आवश्यक है। इसलिए इस बार के ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में यहां के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। इस संवाद के दौरान साहित्यकारों की निजी समस्याओं को सुनने के अलावा गढ़वा क्षेत्र के विकास के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे, तदनुरूप उन पर आवश्यक पहल भी की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने गढ़वा क्षेत्र के इच्छुक कवि/कवयित्री, लेखक/लेखिका, शायर, कहानीकार, उपन्यासकार आदि से अनुरोध किया है कि वे इस 1 घंटे के अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर बुधवार 16 अप्रैल को 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें।
उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम शुरू हुये पांचवा महीना चल रहा है अब तक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ऐसे 19 कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं। इन कॉफी संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक सैकड़ो लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जा सका है।