बरहड़वा, साहिबगंज: प्रखंड अंतर्गत पतना-केंदुआ मुख्य पथ पर सोमवार को मायरापाड़ा विद्यालय के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को त्वरित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के दुग्गी मालतो और सफीक मालतो बाइक से केंदुआ की ओर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं ऑटो में सवार चांदना की रहने वाली महिला मालती हेंब्रम भी इस हादसे में चोटिल हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल दिखाते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा में डॉ. पंकज कर्मकार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। विशेष रूप से बाइक चालक दुग्गी मालतो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। लोगों का कहना है कि पतना-केंदुआ मुख्य पथ पर वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है और सड़कों की हालत भी संतोषजनक नहीं है। साथ ही कई स्थानों पर संकेतक और स्पीड ब्रेकर की भी कमी है, जिससे दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।