
बरहरवा:- साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के डॉ. भीम राव आम्बेडकर कल्याण छात्रवास के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को साहिबगंज कॉलेज के नंदन भवन में विचार गोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. कुणाल कुमार आदि ने संयुक रूप से बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया है।
वही इससे पूर्व विद्यार्थियों ने प्रचार्य को शॉल व बुके देकर स्वागत सह सम्मानित किया है। वही प्रचार्य ने बाबा साहब के जीवन पर रौशनी डालते हुए कहा कि उनके आदर्शों को याद करे।
अपने जीवन मे उनके आदर्शों को उतारे। उनके आदर्श इतना महान है तो उनकी योग्यता क्या होगी। बाबा साहब कई मुश्किलों का सामना करते हुए जो स्थान प्राप्त किया है। उनके जीवन से हमलोगों को सीख लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रत्येक नागरिक को समानता दिलाने के लिए जो काम किये है। ताकि आगे की पीढियां भी विषमताओ का सामना न करे। प्रचार्य ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान भी नारियों के कल्याण से जुड़े कई प्रस्ताव रखे।
यह उन्हीं का योगदान था कि इंडियन कांस्टीट्यूशन में महिलाओं को भी वोट का अधिकार मिला व आर्टिकल 14 से 16 तक में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों की बात की गई है। डॉ. रंजीत ने बताया कि बाबा साहब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काफ़ी समर्पित थे। बाबा साहब हमसब के लिए प्रेरणास्रोत है।
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाबा साहब ने कई काम किए। इसके अलावा डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. कुणाल कुमार समेत अन्य शिक्षको ने बाबा साहब के बारे में अहम जानकारी देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही है। इस मौके पर भाषण व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें साहिबगंज, तीनपहाड़ व पाकुड़ के ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपना दम दिया गया है।
मौके पर डॉ. दिवाकर प्रसाद निराला, अक्षय कुमार वर्मा, रीना कुमारी, डॉ. जितेंद्र साह छात्रावास के छात्रनायक प्रेम किशोर, भीम आर्मी के अध्यक्ष छोटेलाल पासवान, सचिव सोनू रजक, सन्नी राज आदि थे।
बाबा साहब की जयंती पर निकाला गया पैदल यात्रा
साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रनायक प्रेम किशोर के नेतृत्व में बाबा साहब की जयंती पर पदयात्रा सह रैली निकाली गई है।
रैली साहिबगंज कॉलेज से चैती दुर्गा, पूर्वी फाटक, रिफ्यूजी कॉलोनी, टमटम स्टैंड, ग्रीन होटल, रेलवे स्टेशन होते हुए पटेल चौक, गांधी चौक से पुनः साहिबगंज कॉलेज आकर समापन हो गया है।
मौक़े पर भीम आर्मी के अध्यक्ष छोटेलाल पासवान, सचिव सोनू रजक, सन्नी राज दिलीप, अभय, अमित कुमार आदि थे।