
रांची। 9 अप्रैल को रांची के लालपुर स्थित होटल रेनड्यू में ‘एजुकेटर मीट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, यमुनानगर, हरियाणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो भारतीय संस्कृति की परंपरा को दर्शाता है।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष संजय जिंदल, मार्केटिंग डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह, ग्लोबस एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ एवं फाउंडर गौरव राजपूत सहित सिराज, ओम प्रकाश, अशोक और महफूज आलम समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, डिजिटल लर्निंग को अपनाने और शिक्षकों की भूमिका को और प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया।

‘एजुकेटर मीट’ के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को आपस में संवाद का अवसर मिला, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और समन्वय की दिशा में नई संभावनाएं खुल सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को और सशक्त बनाना रहा।