
बरहड़वा (साहिबगंज) — नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे रेलवे नाला निर्माण कार्य को लेकर रेलवे सलाहकार समिति की सदस्य ललिता पासवान ने मंगलवार को वरीय अनुभाग अभियंता को एक आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा जो नाला बनाया जा रहा है, वह पानी निकासी के लिहाज से काफी छोटा साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो नाला बनाया जा रहा है, उसकी गहराई और चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। ऐसे में बरसात के मौसम में पानी का जमाव होना तय है, जिससे आम लोगों को अंडरपास से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ललिता पासवान ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि जब तक नाले की गहराई और चौड़ाई में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक यह निर्माण कार्य व्यर्थ सिद्ध होगा।
उन्होंने निर्माण कार्य में उचित तकनीकी समाधान निकालने और संवेदक को स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है, ताकि बरसात में किसी तरह की जलजमाव की स्थिति न पैदा हो और आमजन को राहत मिल सके।
