
बरहरवा (साहिबगंज) — 11 अप्रैल को वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की जयंती को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को साहिबगंज के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सतीश चंद्र ने समारोह की तैयारियों का जायजा लेने बरहेट का दौरा किया। उन्होंने क्रांति स्थल पचकठिया और सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
डीडीसी सतीश चंद्र ने सबसे पहले पचकठिया स्थित क्रांति स्थल पर पहुंचकर वहां की स्थिति का अवलोकन किया। इसके पश्चात वे भोगनाडीह पहुंचे, जहां सिदो-कान्हू जयंती समारोह का मुख्य आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बन रहे मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई आदि विभिन्न पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी के साथ प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे, सिदो-कान्हू वंशज परिवार के मंडल मुर्मू भी उपस्थित थे। डीडीसी ने इन सभी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

इसके बाद डीडीसी ने सिदो-कान्हू पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक और स्वच्छ बनाकर वीर शहीदों की जयंती को गरिमा के साथ मनाया जाए।
गौरतलब है कि इस बार सिदो-कान्हू जयंती समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा बृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, वीआईपी प्रोटोकॉल, आमजन की सुविधा आदि को लेकर भी विशेष योजना बनाई जा रही है।
इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता अब्दुल गफ्फार, झामुमो के वरिष्ठ नेता छवि हेंब्रम, समदा सोरेन, लखी राम हेंब्रम, जेम्स मरांडी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। सभी ने एकमत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।