बरहरवा:-रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को राधानगर थाना के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाली गई। इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी एवं थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने पुलिस कर्मियों के साथ बाईक पर सवार होकर फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना से उधवा चौक,पाकीजा मोड़,जंगलपाड़ा,फुदकीपुर,मनिहारी टोला,कटहलबाड़ी,बेगमगंज,राधानगर, अमानत दियारा सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि रामनवमी पर्व के मौके पर चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें,किसी तरह की दिक्कत होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
मौके पर एसआई हसनैन अंसारी,अनिल कुमार,एएसआई कान्हू मुर्मू,संजय कुमार यादव,सुनील कुमार मेहता,श्रीलाल हांसदा आदि थे।