
पंकज कुमार यादव,
लातेहार/गारू :– रामनवमी पर्व को लेकर गारू प्रखंड में शनिवार को जुलूस के निर्धारित रूट का भौतिक सत्यापन किया गया। यह सत्यापन निदेशक डीआरडीए प्रभात कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उनके साथ गारू बीडीओ अभय कुमार, थाना प्रभारी पारस मणि और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जुलूस के मार्ग में आने वाले प्रमुख स्थलों का गहन निरीक्षण करते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की।
सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने जुलूस के दौरान उत्पन्न हो सकने वाली भीड़भाड़ और शांति व्यवस्था के विषय पर चर्चा की। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की गई और उनकी राय व सुझाव लिए गए।
निदेशक डीआरडीए प्रभात कुमार ने कहा कि रामनवमी एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, जिसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम सजग है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें।
प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि जुलूस के दौरान मार्ग में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, मेडिकल सहायता और आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा जाएगा। थाना प्रभारी पारस मणि ने कहा कि पुलिस बल पूरे रूट पर तैनात रहेगा और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जाएगी।
इस मौके पर बीडीओ अभय कुमार ने कहा कि जनसहयोग से ही किसी भी आयोजन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है।