Read Time:1 Minute, 18 Second
पंकज कुमार यादव,
गारु: रामनवमी पर्व को लेकर गारु प्रखंड में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व गारु थाना प्रभारी पारस मणि ने किया।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर प्रखंड के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल ने आमजनों से मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है,
इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।उन्होंने बताया कि गारु क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने को कहा गया है।
साथ ही क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।