
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा: जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सबसे पुरानी निजी शिक्षण संस्था 38 वर्षों से सेवा में लगातार कार्यरत बाल विकास विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित ।
परीक्षाफल पाकर सभी बच्चे बहुत उत्साहित हुए जिसमें पंचम वर्ग में प्रथम निधि कुमारी, द्वितीय आयुष कुमार ,तृतीय सत्यम कुमार, चतुर्थ वर्ग में प्रथम सूरज कुमार चंद्रवंशी, द्वितीय सत्या कुमार गुप्ता ,तृतीय नीतू कुमारी पासवान , तृतीय वर्ग में प्रथम सुधा कुमारी , द्वितीय प्रिंस कुमार गुप्ता, तृतीय समीर अंसारी ,द्वितीय वर्ग में प्रथम प्रतिमा कुमारी ,द्वितीय नितेश कुमार रजवार, तृतीय पलक कुमारी गुप्ता, प्रथम वर्ग में प्रथम अंकुश पासवान , द्वितीय अंजली कुमारी, तृतीय सूरज कुमार गुप्ता, UKG वर्ग में प्रथम सूरज कुमार गुप्ता, द्वितीय अमित पाल एवं संजना कुमारी, तृतीय नितेश कुमार रवि , LKG वर्ग में प्रथम आशीष कुमार रवि ,द्वितीय आकाश पटवा ,तृतीय रूमांशी कुमारी गुप्ता , KG वर्ग में राखी कुमारी चंद्रवंशी, द्वितीय नीरज कुमार गुप्ता, तृतीय काजल मेहता ने स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भोलानाथ साहू ने 38 वर्षों से कड़ी मेहनत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक अलख जगाने का काम किया है । इस विद्यालय से निकले हुए छात्र कई क्षेत्रों में कार्यरत हैं । आज भी परीक्षा फल के दौरान सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अपने समाज घर परिवार का नाम रोशन करने की छात्र-छात्राओं को सलाह दी।
उन्होंने बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा समय है, जब हम सभी अपने पिछले वर्ष के कठिन परिश्रम, प्रयासों और उपलब्धियों का मूल्यांकन करते हैं। जो छात्र इस बार अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का एक अवसर है। सफलता के पीछे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि आपके दृष्टिकोण और प्रयास भी महत्वपूर्ण होते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भोलानाथ साहू, शिक्षक संतोष गुप्ता, उपेन्द्र चंद्रवंशी, अमरेश यादव, इंदल विश्वकर्मा, शिक्षिका सुमन कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
[…] This is an automated post as part of experimentation Feeds by Just-CO Original Source link […]