बरहरवा प्रखंड के पलास बोना, सोनाकंड और कोटालपोखर स्थित ईदगाहों में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद उल-फितर की नमाज अदा की। भिन्न-भिन्न मौलानाओं के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने एक साथ सजदा किया और अल्लाह का शुक्र अदा किया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर और हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी।
महिलाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां उन्होंने विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और देश-समाज की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इमाम मौलाना फिरोज ने नमाज के बाद खुतबा पढ़ा और उपस्थित नमाजियों को भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईद आपसी प्रेम, भाईचारे और मेल-जोल का त्योहार है, जो समाज में एकता को मजबूत करता है।
ईदगाह के आसपास मेले जैसा माहौल था। विभिन्न दुकानों पर बच्चों के लिए खिलौने, मिठाइयाँ और तरह-तरह के खान-पान के सामान सजे हुए थे, जिससे बाजारों में रौनक बनी रही। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में ईद की खुशी देखने लायक थी।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। नमाज के बाद लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों को दान देकर ईद की खुशियों को साझा किया। पूरे क्षेत्र में ईद उल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई गई।