
फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी की जड़ें सीधे तौर पर रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के एक खास प्लॉट से उठाई गई प्रतीत होती हैं। यहां भी हार्ट ट्रांसप्लांट का एंगल मौजूद है, लेकिन बाकी सब कुछ सलमान खान स्टाइल में परोसा गया है। आइए जानते हैं कि क्या यह फिल्म अपने नाम के अनुरूप प्रभाव छोड़ पाती है या नहीं।

फिल्म सिकंदर की कहानी एक आम आदमी के असाधारण सफर को दिखाने की कोशिश करती है। मुख्य किरदार सिकंदर (सलमान खान), जो बचपन से ही कठिनाइयों का सामना करता आ रहा है, एक बड़े हादसे के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करता है। उसका दिल किसी और का है, लेकिन उसकी लड़ाई खुद की पहचान और अपने मुकद्दर से है।
फिल्म एक इमोशनल बैकड्रॉप पर चलती है, जहां नायक को अपनी तकदीर खुद लिखनी होती है। इमोशनल ड्रामा, मसल पावर और सलमान खान के स्वैग को जमकर कोशिश की गई है। हालांकि, इसमें कोई नई बात नहीं है।
