
बरहरवा। चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष को लेकर शहर के वार्ड नंबर दो नंबर स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण से रविवार को 501 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकल गया। यात्रा मंदिर प्रांगण से निकाल कर महाजन टोली, कासिम बाजार, विवेकानंद चौक, बालू प्लॉट, गांधी चौक, मुख्य बाजार, मलखा बाबा थान, शरण पार्क,नया बाजार मोड़ तक ढोल नगाड़े, गाजे- बाजे, हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम, जय मां अंबे आदि के नारे लगाते हुए वापस कालीघाट आकर पूरे विधि विधान से पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ कलश में जल भरकर मंदिर परिसर लाकर संपन्न हुआ।
यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता बजरंगी यादव, उज्जवल मॉडल,पंकज घोष आदि अन्य शामिल हुए।यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों के द्वारा आकर्षक श्री राम, लक्ष्मण ,बजरंगबली आदि के रूप लिए गाड़ी में सवार होकर यात्रा में साथ चल रहे थे साथ ही हिंदू नव वर्ष के मौके पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा नव वर्ष की शुभकामना का संदेश भी दे रहे थे ।
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विनय साहा,निखिल दत्ता,सचिन देव कुमार दत्ता, मीनाल कांति साहा, इंद्रदेव राय, भूदेव कुमार, मधु मंडल, रेखा देवी,अरूण साहा,अनीता बसाक, पूजा प्रभारी विक्रम प्रताप, अन्नू बहादुर आले, मुकेश दास, सूरज यादव , अभी घोष, शुभम साहा, कन्हाई घोष, आदि अन्य उपस्थित थे।