Read Time:1 Minute, 18 Second

(संवाददाता लातेहार)
लातेहार। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अप्रैल, मई और जून माह के लिए राज्यसभा के पूर्व सांसद अभिभावक धीरज प्रसाद साहू को लातेहार जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका हार्दिक स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के इस निर्णय के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी श्री के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर लातेहार जिला कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए यह नियुक्ति अहम भूमिका निभाएगी और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आएगा।
