
बरहरवा। बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तेलीपाड़ा में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सह ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन 25 मार्च मंगलवार से 31 मार्च सोमवार तक चलेगा।
मंगलवार को कथा स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो तलाब तक पहुंची, जहां पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद शोभायात्रा खेतौरी पाड़ा, तेलीपाड़ा, पतना चौक, स्टेशन चौक, बरहरवा मेंन रोड सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापना के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल लखिन्द्र साह ने बताया कि प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रख्यात कथा वाचक श्री उमेश नारायण शास्त्री प्रवचन करेंगे। कथा के समापन अवसर पर एक अप्रैल को हवन, कलश विसर्जन एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शक्ति नाथ अमन, सुदेश कुमार कुशवाहा, हरेंद्र साह सहित सैकड़ों श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में शामिल हुए और पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।