
सतबरवा, पलामू :– सतबरवा थाना के सामने युवा कंपास कार्यालय का भव्य उद्घाटन 24 मार्च को संपन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान युवा कंपास के बलराम ने अपने संबोधन में कहा कि यदि इरादा नेक और मजबूत हो तो मंजिल अधिक दूर नहीं रहती।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सतबरवा प्रखंड की जिला परिषद सदस्या सुधा कुमारी थीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर मंच का तथा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यूथ हब मैनेजर अमरदीप कुमार मिस्त्री ने कहा कि यह कार्यालय स्थानीय जरूरतमंद लोगों के लिए एक संपर्क सूत्र की भूमिका निभाएगा और उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन देगा।
इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों, स्वरोजगार के महत्व और देश के विकास में उनके योगदान पर विशेष चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यालय न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए सहायक होगा, बल्कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने युवा कंपास कार्यालय के इस पहल की सराहना की और इसे सतबरवा क्षेत्र में रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण का नया केंद्र बताया।