
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 30 अप्रैल, 2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दों के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा तैयार किया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में राजनीतिक दलों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने आभार व्यक्त किया।
मतदाता सूची में सुधार और पहचान पत्र वितरण पर जोर
उपायुक्त ने बताया कि योग्य नागरिकों के नाम जोड़ने, विवरण सुधारने और मृत/अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं। यदि किसी मतदाता को पहचान पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो वे टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय को निर्देश दिया गया कि बीएलओ और सुपरवाइजरों के माध्यम से घर-घर सत्यापन कराया जाए। साथ ही, राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों से बूथ लेवल एजेंट की सूची निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने की अपील की गई।
13 total views , 1 views today