बरहरवा । पतना प्रखंड के दो पंचायत भवन में शनिवार को लाभुकों का आधार अपडेट व बैंक खाता को एबीपीएस सेवा से जोड़ने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें मोदीकोला पंचायत भवन परिसर में शिवापहाड़, धरमपुर व मोदीकोला पंचायत के लिए व आमडंडा संथाली पंचायत भवन परिसर में छोटा रांगा व आमडंडा पंचायत के लाभुकों के लिए शिविर लगाया गया।
इस क्रम में मोदीकोला में 61 व आमडंडा संताली में 47 लाभुकों का आधार अपडेट, बैंक खाते को एबीपीएस सेवा से जोड़ा गया। शिविर के क्रम में बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, पीएम जनमन योजना के लाभुकों को आवश्यक रूप से 24 मार्च तक आधार अपडेट व बैंक खाता को एबीपीएस सेवा से जोड़ना का निर्देश दिया।
उन्होंने लाभुकों को सरकार की आवश्यक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अपील किया। मौके पर मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर गणेश कुमार, मुखिया धरमु मालतो, पंसस ईश्वर टुडू, परवेज आलम, नीतू कुमारी व अन्य थे।