
बरहरवा:- मिर्जाचौकी में शुक्रवार को वृंदावन से आई देवी अनिता (रक्षा) एवं मुख्य यजमान हृदय नारायण चौधरी एवं उनकी धर्म पत्नी देवी रेशमी के नेत्रित्व में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही सात दिनों तक चलने वाला श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया।यज्ञ के पहले दिन 611 कलश के साथ महिलाओं एवं बच्चियों ने पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा गाजे-बाजे एवं घोड़े के साथ निकला।कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर महादेवरण शिव मंदिर से जल भरकर मिर्जाचौकी बाजार होते हुए नीमगाछी गांधीनगर रेलवे फाटक होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और बाद में कलश यात्रा में सामिल श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचा जहां से आरती कार्यक्रम के साथ ही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा शुरू हो गया।यज्ञ आयोजन समिति के कृपानाथ चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन देवी अनिता के द्धारा भागवत कथा का आयोजन होगा वहीं देव झांकी के साथ-साथ संध्या के समय गंगा आरती का भी कार्यक्रम आयोजित होगा।यज्ञ को सफल बनाने में वेद प्रकाश शुक्ला,बद्री भगत,बालेश्वर भगत,राजीव जायसवाल, विरेन्द्र साह,शंभुनाथ जायसवाल,दिलिप चौरसिया, सुप्रिया वर्णवाल, रंजित वर्णवाल,डिंपल चौधरी,धीरज चौधरी,गुड्डु चौधरी,प्रमोद गुप्ता सहित दर्जनों लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।