
बरहरवा।
: प्रवित्र रमजान के पाक महीने में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से यंग फ्रेंड्स क्लब की ओर से बरहेट उत्तरी संथाली पंचायत भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और समाजसेवी शामिल हुए।इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष रागिब आलम, यंग फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मो. आजाद अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि सामसूल अंसारी, तारीक अनवर, सिकंदर अंसारी, मल्लिक अख्तर, सुकुर अंसारी और सफीक अंसारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
सभी ने एक साथ रोजा इफ्तार किया और अल्लाह से देश व समाज में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष रागिब आलम ने कहा कि रमजान का महीना त्याग, संयम और भलाई का संदेश देता है। यह महीना लोगों को आपसी भाईचारा और इंसानियत की सीख देता है।
वहीं यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मो. आजाद ने कहा कि क्लब हर साल इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है ताकि समाज में आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा दिया जा सके।
इस दौरान होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया और बुजुर्गों को यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आजाद द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।