
बरहरवा ।मंगलवार को डायट भोगनाडीह के प्रांगण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरहेट द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच वर्ड पावर चैंपियनशीप कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वहीँ कार्यक्रम का अध्यक्षता डायट संकाय प्रभारी हिरा सरिता टुडू ने किया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय प्रभारी हीरा सरिता टुडू, मौ शमशाद आलम,मो शकील अहमद ने सामुहिक द्वीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में मंच का संचालन डायट के सदस्य शमशाद आलम ने किया.
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रजायत्न संस्था के सदस्य शिवम,अंकित, संजीत अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया.

वहीँ कार्यक्रम का अगला चरण विभिन्न विद्यालय से उपस्थित छात्रः छात्राओं को विद्यालय वार समुह बनाकर वर्ड पावर चैंपियनशीप के तहत क्विज प्रतियोगिता कराया गया.
वहीँ बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे को मेडल और शिक्षण किट देकर प्रोत्साहित किया गया, वहीँ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.।
इस कार्यक्रम के सम्बंध में डायट के प्रभारी हीरा सरिता टुडू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषाई विकास, एवं भाषा मे रुचि पैदा करना है.
जिससे बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास की गति मिलती है .वहीँ इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.