Read Time:1 Minute, 18 Second

बरहरवा:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित नवम बोर्ड परीक्षा मंगलवार को तीन परीक्षा केंद्रों शिबू सोरेन जन इंटर कॉलेज, आरके प्लस टू स्कूल एवं एमएस बालक बोरियो में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार, प्लस टू हाई स्कूल बोरियो में कुल 476 परीक्षार्थियों में से 471 उपस्थित रहे। वहीं, एमएस बालक बोरियो में 303 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शिबू सोरेन जन इंटर कॉलेज में 428 में से 417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
इस दौरान आरके प्लस टू स्कूल में केंद्राधीक्षक संजीव कुमार, एमएस बालक बोरियो में गणेश प्रसाद सिंह एवं शिबू सोरेन जन इंटर कॉलेज में प्राचार्य प्रो. कुलेश ठाकुर बतौर केंद्राधीक्षक मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर अनुशासन और शांति बनी रही।
