Read Time:1 Minute, 17 Second
बरहरवा । प्रखंड के केन्दुआ बिशनपुर में कलशयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ व बाबा लोकनाथ मेला रविवार से शुरू हुआ। कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गुमानी नदी से 251 कन्याओं द्वारा कलश में जलभर पुनः केन्दुआ बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंच।
इस क्रम में आचार्य राजकिशोर पांडे व उप आचार्य उमाशंकर पांडे के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ चंदन की लकड़ी से अग्नि प्रवाहित कर महायज्ञ प्रारंभ किया।
पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व मेला का प्रारंभ रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, पंंसस जितेद्र यादव, पंसस राजेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नरियल फोड़ कार कार्यक्रम को शुभारंभ किया। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजा रजक, विनोद गुप्ता, बहादुर साह, कंचन साह व अन्य दी।