केशव तिवारी की रिपोर्ट,
बरहरवा। उधवा दो दिन पहले राजमहल एसडीओ विमल सोरेन ने नदी किनारे से अवैध मिट्टी कटाव पर आपूर्ति किए जाने के आरोप में दो ट्रैक्टर को जब्त कर केस दर्ज किया है।इसके वावजूद नदी किनारे मिट्टी माफिया द्वारा जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर पलाशगाछी के नईमुद्दीन टोला के समीप स्थानीय माफिया द्वारा दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर से लोड कर विभिन्न चिमनी भट्ठा में आपूर्ति किया जा रहा है।इधर अवैध मिट्टी लोड ट्रैक्टर के चलने से स्थानीय राहगीरों व ग्रामीणों को भी धुलकण से परेशान हैं।
हाल ही उत्तर पलाशगाछी के नकीरटोला के ग्रामीणों ने अबैध मिट्टी ट्रैक्टर को रोककर एसडीओ को सूचना देकर पकड़वाया था।एसडीओ के बयान पर राधानगर थाना में केस दर्ज करने के वावजूद भू-माफियाओं गंगा कटाव कर आपूर्ति किया जा रहा है।