
लातेहार: जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
खनन टास्क फोर्स की बैठक में क्या हुआ?
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने जानकारी दी कि दिनांक 27.01.2025 से अब तक अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में लिप्त 27 वाहनों को जब्त किया गया है और 06 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान 5,10,750 रुपये की जुर्माना राशि भी वसूली गई है।
उपायुक्त के निर्देश:
- अवैध खनन पर सख्त रोक: उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की निगरानी करें और किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करें।
- संयुक्त छापेमारी अभियान: अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए औचक छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
- परियोजनाओं की निगरानी: जिले में चल रही सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो।
- अवैध खनिज परिवहन पर रोक: जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने और अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन पाया जाता है, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें दंडित किया जाएगा।

खनन टास्क फोर्स द्वारा उठाए गए कदम
बैठक में जिले में कोयला और बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी और कहा कि जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिए डोजरिंग कार्य और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने समय-समय पर जिला स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कौन-कौन मौजूद रहे?
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी भी बैठक में जुड़े।