
पंकज कुमार यादव की रिपोर्ट,
गारु : लातेहार जिले के गारु थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी (लाल वारंटी) रोहित तिग्गा उर्फ रोहित रंजन तिग्गा. पिता -अनमोल तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। वह ग्राम अरमु दलदलिया का निवासी है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि रोहित तिग्गा को महुआडाड़ से गिरफ्तार किया गया और उसे लातेहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गंभीर आपराधिक मामले थे दर्ज
रोहित तिग्गा पर कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने का आरोप था। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 307 के तहत मामले दर्ज थे। इसके अलावा, आर्म्स एक्ट (25(1-b)a, 26, 35) और CLA एक्ट (17) के तहत भी कानूनी कार्रवाई की गई थी।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस के अनुसार, रोहित तिग्गा 14 वर्षों तक बार-बार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सटीक रणनीति बनाकर उसे पकड़ने में सफलता पाई।