
लातेहार: तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) की प्रस्तावित रजवार ऑपन कास्ट कोयला खदान को लेकर गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम परिसर में पर्यावरणीय लोक जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में खनन प्रभावित छह गांवों के ग्रामीणों को शामिल होना था, लेकिन प्रभावित क्षेत्र के लोग न के बराबर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनसुनवाई में बाहरी लोगों को बुलाकर सिर्फ कोरम पूरा किया गया और वास्तविक प्रभावितों की आवाज को अनसुना कर दिया गया।
ग्रामीणों ने उठाए भूमि विवाद और धोखाधड़ी के आरोप
खनन प्रभावित ग्रामीणों सीताराम यादव, राजेंद्र उरांव, कमलेश यादव, आदित्य कुमार, चंद्र देव कुमार रवि, राजनाथ रवि, अरुण रवि, उपेंद्र रवि, सूर्यदेव राम समेत अन्य लोगों ने जनसुनवाई का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि टीवीएनएल ने उनकी जमीन से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कई जमीनें बिहार सरकार के नाम दर्ज हैं, कुछ भूखंडों में जीरो रकबा दिखाया जा रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर ऑनलाइन गड़बड़ी सामने आई है। खदान प्रबंधन ने पहले कैंप लगाकर दस्तावेज सुधारने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, वे अपनी जमीन कंपनी को नहीं देंगे।
जनसुनवाई को बताया दिखावा, कंपनी पर लगाया गुमराह करने का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि जनसुनवाई के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की गई। प्रभावित गांवों के वास्तविक निवासियों को शामिल नहीं किया गया और बाहरी लोगों को बुलाकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इससे प्रभावित समुदाय में भारी रोष है।
टीवीएनएल का दावा – रोजगार और ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी

इस जनसुनवाई में लातेहार के अपर समाहर्ता रामा रविदास भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रजवार कोयला खदान परियोजना के तहत जेरांग, राजबार, रेंची, लेजांग, डडिया और सेरक गांव आते हैं। इस परियोजना के तहत तीन अंचलों के छह गांवों के 1461 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
टीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता राजेश रंजन ने बताया कि मार्च 2026 से खनन कार्य शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस कोयले से बिजली उत्पादन होगा, जिससे झारखंड की ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी और राज्य को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी और ग्रामीणों की मांग
जनसुनवाई के दौरान लातेहार सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, चंदवा सीओ जयशंकर पाठक, टीवीएनएल के गंगा रविदास, जगन्नाथ टूडू, रमेश कुमार सिंह, रंजीत कच्छप, एलएम गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
हालांकि, ग्रामीणों ने कंपनी और प्रशासन से भूमि विवादों को पहले हल करने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक उनकी जमीन का सही दस्तावेजीकरण और उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे इस परियोजना को मंजूरी नहीं देंगे।