
बरहरवा – महाशिवरात्रि का पावन पर्व प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी और आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालु सवेरे से ही भगवान शिव की आराधना में लीन रहे। शिव भक्तों ने गंगा घाट, कहलगांव और बटेश्वर स्थान गंगा घाट से पवित्र जल भरकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया।
मंडरो, भगैया और मिर्जाचौकी स्थित महादेवरण शिव मंदिर, युवराजेश्वर शिव मंदिर और पंथेश्वर शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भजन-कीर्तन और जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो गया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव के नेतृत्व में मंदिरों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल पूरे दिन गश्त पर रहा ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर भगवान शिव की आराधना कर सकें।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर रात्रि जागरण किया और भगवान शिव एवं माता पार्वती के मंगल विवाह की कथा का श्रवण किया। भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।