
घाघरा गुमला से प्रेम कुमार साहू की रिर्पोट –
घाघरा(गुमला):- घाघरा प्रखंड के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू 25 वर्ष पिछले 27 घंटे से सुरंग में फंसा हुआ है।
अनुज के पिता रामप्रताप साहू ने बताया कि तेलंगाना के करनूल जिला के श्रीशैलम में सुरंग के निर्माण कार्य मे अनुज काम किया करता है। अनुज के साथ गॉव के ही गंदुर साहू, इंद्रदेव, सोनू एवं सुद्धेश्वर उरांव काम करते है। इन लोगों के द्वारा ही शनिवार को दस बजे पूर्वाह्न अनुज के सुरंग में फंस जाने की सूचना दूरभाष पर मिली।
अनुज तीन वर्ष पूर्व से वहां काम कर रहा है और नवम्बर 2024 में अपने घर आया था तथा एक महीने घर मे रहने के उपरांत पुनः काम करने वहां गया था। गुरुवार की शाम को अंतिम बार अनुज से परिजनों की बात हुवी थी उसके बाद अनुज से बात नही हो पाई है। अनुज के पिता रामप्रताप भी दो वर्ष पूर्व सुरंग में काम कर चुके है उस समय अनुज भी साथ काम करने गया था लेकिन वह सुरंग के बजाय बाहर में काम करता था।

मां गायत्री देवी ने बताई की अनुज मार्च में घर आने वाला था। पिता ने बताया कि 44 किलोमीटर सुरंग का निर्माण कार्य वर्षों से श्रीशैलम में चल रहा है और सुरंग का निर्माण कार्य दोनो छोर से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुरंग का निर्माण कार्य जयप्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।
अनुज अपने पिता का सबसे बड़ा पुत्र है। जबकि मंझला भाई अरुण बंगलोर के एक कम्पनी में काम करता है और अनुज का सबसे छोटा भाई अमर गॉव के पास ही बरवाटोली में कक्षा नवम का छात्र है। इधर शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर अनुज के माँ, बाप, भाई एवं नाना का रो – रो कर बुरा हाल है। गांव के कई महिला पुरुष उनके घर जाकर उन्हें अनुज के ठीक होने की बात कह दिलासा देने में लगे है। इधर घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार सदल अनुज के घर पहुँच परिजनों को ढांढ़स देने का काम कर रहे है।