
झारखंड में लंबे समय से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है, जिससे विभिन्न परीक्षाओं और नियुक्तियों की प्रक्रिया बाधित हो रही है। इसको लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्रनाथ महतो ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही जेपीएससी के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की गई, तो वे जेपीएससी भवन में मुर्गी पालन शुरू कर देंगे और इसे आलू-प्याज का गोदाम बना देंगे।
छात्रों में नाराजगी, परीक्षाएं बाधित
देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि पिछले छह महीनों से जेपीएससी के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है, जिससे राज्य के छात्रों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन की नियुक्ति नहीं होने के कारण सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट अटका हुआ है। इसके अलावा, सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी), फूड सेफ्टी ऑफिसर, सिविल जूनियर जज सहित अन्य कई भर्तियों की प्रक्रिया भी ठप पड़ी है। नई परीक्षाओं के विज्ञापन जारी नहीं होने से झारखंड के युवाओं को अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर उतरने की चेतावनी
देवेंद्रनाथ महतो ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई, तो छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर छात्रों और राजनीतिक संगठनों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है या फिर छात्र संगठन अपने ऐलान के मुताबिक आंदोलन की राह पकड़ते हैं।