Read Time:1 Minute, 5 Second
मेदिनीनगर (पलामू):- मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आज पोषण ट्रैक्टर अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन माड्यूल एवं पोषण ट्रैक्टर के अन्य बिंदुओं पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
बाल विकास परियोजना डालटनगंज के ग्रामीण एवं शहरी के सेविकाओं को प्रशिक्षण के दौरान कई जानकारी दी गई।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने सभी प्रशिक्षणार्थी आंगनबाड़ी सेविकाओं को फरवरी एवं मार्च माह का T.H.R वितरण फेस ऑथेंटिकेशन माड्यूल एवं ओटीपी सत्यापन के माध्यम से पूर्ण करने की बातें कही। प्रशिक्षण मेंं डाल्टनगंज ग्रामीण एवं डाल्टनगंज शहरी की सेविकायें उपस्थित थीं।
[…] This is an automated post as part of experimentation Feeds by Just-CO Original Source link […]