चंदवा: स्वर्गीय उमाशंकर गुप्ता (अकेला) जी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों ने आवश्यक सामग्री का वितरण किया है। उनके पुत्र मनीष गुप्ता और पत्रकार रोशन गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर बड़े बुजुर्ग व छोटे-छोटे बच्चों को राहत देने का काम किया है।
उनके नन्हे व कोमल पैरों में चप्पल पहनाने का काम किया है। ताकि गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। इधर चंदवा के विश्वनाथ शनि देव मंदिर में श्रद्धालुओं के सहायतार्थ कुर्सी भी दान करने का काम किया गया है।
दोनों पुत्रों के अनेक कार्य को लेकर लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
फोटोग्राफी को लेकर था खूब नाम: 1990 के दशक के समय में फोटोग्राफी को लेकर स्व उमाशंकर गुप्ता अकेला जी का खूब नाम था ।
उस समय काफी दूर दराज से लोग फोटो बनवाने को लेकर चंदवा को आते थे।
उस समय छायाकारिता का काफी महत्व था।
उस वक्त उनके द्वारा फोटोग्राफी को लेकर कई लोगों को इस पेशे में पारंगत किया गया था।