
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी महाकुंभ मेला दुबियाखाड़ में बीते कई वर्षों से 11,12 फरवरी को लगने वाला मेला में इस वर्ष ऐतिहासिक रूप में देखा गया और वर्षों की अपेक्षा अधिक से अधिक जनसंख्या देखने को मिला ।
वही सतबरवा प्रखंड के हुलुमाड़ निवासी सुप्रसिद्ध गायक परशु राम ब्यास जी के सुपुत्र एल्बम गायक मिन्टुलाल भोजपुरी के गाये हुए दोनों गीत धनी धनी राजा मेदनीया, घर-घर बाजे मथनियां और राजा मेदनी राय के अमर कहानी, सुनने को लेकर लोगों ने दिलचस्पी लगाए बैठे थे।

मिली जानकारी के अनुसार मेला के सचिव हृदया सिंह चेरो के अनुसार बताया गया कि गायक मिंटू लाल के फैंस ने, मंच पे उपस्थित कलाकार से गाने को डिमांड कर गुणगान को गाने के माध्यम से निखार रहे थे। वही भोजपुरी गायक मिंटू लाल ने कहा इस तरह का प्यार पाकर मैं बड़े ही प्रशन हूँ।
राजा मेदनी राय जी के वंशज व मेला के समस्त पदाधिकारी गण सहित पब्लिक का प्यार मिलते रहा तो एक से और एक राजा मेदनी राय जी के ऐतिहासिक गुणगान गाने का प्रयास करूंगा। साथ ही साथ उन्होंने अपना प्रेस के माध्यम से यूट्यूब Mintulal Bhojpuri Entertainment चैनल को सबस्क्राइब कर आशीर्वाद देने और स्पोर्ट करने का अनुरोध किया है।