
लातेहार: वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए नगर पंचायत लातेहार द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। नगर पंचायत के जन सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार सिंह और टैक्स कलेक्टर बिरसा उरांव के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूचीबद्ध होल्डिंग धारकों के घर जाकर बकाया राशि वसूलने का कार्य किया जा रहा है।
गलत असेसमेंट वाले होल्डिंग का पुनः मूल्यांकन
नगर पंचायत की टीम उन होल्डिंग धारकों के घरों में भी पहुंच रही है, जिन्होंने अपने मकानों का गलत असेसमेंट कराया है। ऐसे मामलों में पुनः असेसमेंट कर सही टैक्स निर्धारित किया जा रहा है और उसी के अनुसार बकाया राशि वसूल की जा रही है।
50 नए होल्डिंग धारकों को नोटिस जारी
अभियान के तहत नगर पंचायत ने 50 नए होल्डिंग धारकों को नोटिस जारी किया है। इन होल्डिंग धारकों को जल्द से जल्द होल्डिंग टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिन लोगों ने अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने पर होगी कार्रवाई
नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि बकायेदार समय पर अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें संबंधित का बैंक अकाउंट फ्रीज करने के साथ-साथ पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही, बकायेदारों को म्युनिसिपल सेवाओं से भी वंचित रखा जाएगा।
नगर पंचायत कार्यालय से करें संपर्क
नगर पंचायत प्रशासन ने अपील की है कि जिन होल्डिंग धारकों ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है या अपने घरों का असेसमेंट नहीं कराया है, वे तुरंत नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क करें। समय पर टैक्स जमा कर वे भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।
नगर पंचायत लातेहार का यह अभियान आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक बकाया टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जा सके।