
लातेहार, 26 जनवरी 2025: हर वर्ष की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल, स्टेशन रोड, लातेहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में NVC Dance Academy, लातेहार की छात्रा ऋषिका रंजन ने “मोबाइल से बच्चों पर दुष्प्रभाव” थीम पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य के माध्यम से ऋषिका ने बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक करने का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति ने वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

ऋषिका की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति को जिला के गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा खूब सराहा गया और उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनके समर्पण और नृत्य कला में उत्कृष्टता को देखते हुए दिया गया। इस उपलब्धि पर ऋषिका को नृत्य गुरुओं और परिजनों ने बधाई दी।
ऋषिका रंजन ने नृत्य में अपनी यात्रा तीन साल की उम्र से शुरू की थी और वर्तमान में वह भरतनाट्यम का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी नृत्य कला ने न केवल लातेहार जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि उन्हें विभिन्न मंचों पर भी सराहना मिल चुकी है। इस आयोजन में ऋषिका को बधाई देने वालों में रंजन कुमार, ऋचा शर्मा, दीपक पाण्डेय, संजय कुमार, प्रभात कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार गुप्ता, मुकेश सोनी, प्रदीप टोप्पो, मनीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
गणतंत्र दिवस के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जिले के युवाओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया, और सभी ने इसकी सराहना की।