
नावा बाजार/पलामू:- 50 से अधिक लोगों का ऑनस्पॉट आयुष्मान कार्ड निर्गत,700 से अधिक मरीज़ों का हुआ जांच।
प्रखंड स्वास्थ्य मेला 2025 के तहत मंगलवार को नावा बाजार प्रखंड कार्यालय के समीप स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में 700 से अधिक मरीज़ों जांच किया गया।जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद एवं सिविल सर्जन डॉ अनिल ने इस मेले में पहुंचकर आमजनों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान डीडीसी ने अपना बीपी व सुगर का जांच करा कर मेले में दी जा रही सुविधाओं का आकलन किया।
मेले में लगाये गये थे 25 से अधिक काउंटर

इस स्वास्थ्य मेले में आमजनों का के जांच हेतु 25 काउंटर बनाये गये थे।इन काउंटरों पर लोगों का टीबी,बीपी,सुगर,सिकल सेल एनीमिया,कुष्ठ,नेत्र जांच सहित अन्य प्रकार का जांच किया गया।इस दौरान 58 मरीज़ टीबी के पाये गये इसमें 10 नये मरीज़ थे जिनका आवश्यक प्राथमिक जांच किया गया एवं इन 10 मरीज़ों का बेहतर जांच हेतु डीएमसी में जांच की सलाह दी गयी।
शेष टीबी के 48 पुराने मरीज़ जिनका इलाज जारी है उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां प्रदान की गयी।इसी तरह 30 से अधिक लोगों की कुष्ठ की जांच की गयी।
सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज़ों का किया जा रहा था पंजीयन

मेले में आने वाले आमजनों का पंजीयन सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर करवाया जा रहा था।यहां उनके वजन,हाइट का अवलोकन करने के पश्चात संबंधित काउंटर पर उनकी जांच की जा रही थी।इस कार्य हेतु 7 से अधिक अलग-अलग चिकित्सकों की टीम को लगाया गया था जिसमें महिला डॉक्टर भी शामिल थी।
इस मेले में 42 से अधिक प्रकार की दवाइयां उपलब्ध थी जिनका आमजनों के बीच वितरण किया गया।इस मेले में 50 से अधिक लोगों का ऑन स्पॉट आयुषमान कार्ड निर्गत किया गया।इस अवसर पर स्थानीय बीडीओ-सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।