शाइन पब्लिक स्कूल नगजुआ के बच्चों ने हिरनी फॉल और पंचघाघ का लिया मजा ।
अमीन अंसारी,
कैरो:- कैरो छेत्र के नगजुआ स्थित शाइन पब्लिक स्कूल के 100 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक पर ले जाया गया। उन्हें सड़क मार्ग खूंटी होते हुए झारखन्ड के गोद में स्थित खूबसूरत हिरनी जलप्रपात और पंचघाघ का भ्रमण कराया गया।
जहां बच्चों ने झारखंड की खूबसूरत वादी को देखकर काफी खुश हुए साथ ही नए साल के शुभ अवसर पर पिकनिक का जम कर आनंद लिए और सामूहिक भोज भी किए।
इस बीच स्कूल के निदेशक माजीद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण भी बहुत जरूरी होता है ।जिसके माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास और तेजी से होता है।
बच्चे भविष्य को बेहतर बनाने में एक अच्छा मौका भी शैक्षिक भ्रमण के जरिए ढूंढ सकते हैं।
शैक्षणिक भ्रमण को अंतिम रूप देने में स्कूल के प्रधानाध्यापक फुलजेन सारस परवेज आलम और अरमान अंसारी का बहुत बड़ा भूमिका रहा।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक पिंकी सांगा, मनीषा लकड़ा, अमीषा लकड़ा, प्रीति खेस शिला एक्का, मिस सीमा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।