अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
बिशुनपुरा (गढ़वा) : बिशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या-बंजारी रोड स्थित रानीबगीचा निवासी विश्वनाथ साह उम्र 65 वर्ष बिते दिनांक 9जनवरी दिन गुरुवार को गढवा-मेराल मेन रोड पर गढ़वा की तरफ से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए थे ।
जिनहें आनन-फानन में आसपास ग्रामीणों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में भर्ती कराया था । जहाँ चिकित्सों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया था ।
वही सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सों के द्वारा इलाज करने के उपरांत बताया गया की इनका माथा फटने से माथा में गंभीर चोट है । इनका और भी बेहतर इलाज की जरुरत है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा विश्वनाथ साह को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाया गया , जहाँ इलाज के दौरान 13 जनवरी दिन सोमवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा बोल अंतिम सांस ली।
साह ने अपनें पीछे दो पुत्र,पत्नी,सहित नाती-पोता छोड़ चले गयें। आज सुबह उनका शव पैतृक गांव बिशुनपुरा मे पहुंचा जिससे गांव में मातम फैल गया।
वही प्रखंड के जिला परिषद सदस्य शम्भूराम चंद्रवंशी , प्रमुख पति चन्दन कुमार मेहता, मुखिया पति प्रवीण कुमार यादव, बिडीसी पति भुनेश्वर राम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस पहुंचाया।