लातेहार:-महुआड़ाड प्रखंड अंतर्गत लातेहार पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दुरुप पंचायत के दौना गांव में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, सीआरपीएफ कमाडेंट 11 बटालियन, यादराय बुनकर, द्वितीय कमान अधिकारी–11 बटालियन, के.रि.पु बल, लातेहार,पितबास पण्डा, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, मुखिया उसा खलखो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा लातेहार जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड महुआडांड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने आमजनों से कहा कि विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।
उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की अपील किया।उन्होंने कहा योजनाओं का लाभ मिलने में समस्या होने पर आप मुझे अवगत कराएं। उन्होंने आमजनों से कहा कि सभी विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता मधुर होता है। जिला के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिसमें ग्रामीणों का सहयोग व भागीदारी जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है। कोई भी समस्या होने पर लोग अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने लोगों को गलत आदतों और कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे जहां समाज का पतन होता है। वहीं युवा अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ कमाडेंट 11 बटालियन, श्री यादराय बुनकर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित नहीं रहने से विकास प्रभावित होता है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। समाज से भटककर गलत रास्ते पर गए लोगों को मुख्य धारा से जुडऩे की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनके साथ है, जब भी उन्हें पुलिस की जरूरत होगी तो वे उनके साथ खड़े मिलेगें।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लातेहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल विवाह, डायन प्रथा के प्रति जागरूक किया गया…
नुक्कड़ नाटक दिखाकर समाज से बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं डायन–बिसाही कुप्रथा के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि डायन प्रथा एक समाजिक बुराई है। बीमार व्यक्ति का चिकित्सक से इलाज कराना चाहिए। ओझा-गुणी के अंधविश्वास से ग्रामीणों को बचने की आवश्यकता है। यह कुप्रथा है, कई लोग इसमें फंस जाते हैं। डायन प्रथा की रोकथाम के लिए सख्त कानून बना हुआ है। कोई व्यक्ति यदि किसी को डायन करार देता है, तो उसे जेल भेजा की सजा हो सकती है।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके बीच फुटबॉल एवं खेल किट के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। आपूर्ति विभाग अंतर्गत लाभुकों को हरा राशन कार्ड , कृषि विभाग के द्वारा एनएफएसएम योजना अंतर्गत स्प्रे मशीन , सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत साड़ी एवं धोती, मनरेगा से जॉब कार्ड , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्र छात्राओं को पोशाक, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वृद्ध देखभाल एल्डरली केयर अंतर्गत वाकर स्टिक वितरित किया गया।
इसके अलावा बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का भी वितरण किया गया, ताकि बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी से लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से समाज के वंचित लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी और लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महुआड़ाड, बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणि टोपनो, जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआड़ाड,
अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जनता मिलन सह संवाद का आयोजन किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजनों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया। महुआडांड़ के आमजनों ने बिजली, पानी, आवास, जमीन, स्कूल, रोड से संबंधित आवेदन दिया।