नावा बाजार (पलामू):- पलामू पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नावा बाजार थाना के सामने चेक पोस्ट के पास गस्ती दल के पदाधिकारी पु०अ०नि० बिपिन कुमार द्वारा सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग लगाया गया था।
वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा,जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया।पकड़ाये व्यक्ति नित्यानंद कुमार यादव ,उम्र- 18 वर्ष, पे० योगेन्द्र यादव ,कुम्भी कला थाना- नावा बाजार,जिला- पलामू द्वारा उक्त मोटरसाईकिल काला रंग का TVs160 अपाची जिसमें रजि० नं० हिन्दी में जे एच 0३ एजी 90 लगा हुआ।जिसके संबंध में कागजात की मांग करने पर किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया और न ही कोई संतोषजनक उतर दिया गया।कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया गया कि यह चोरी का मोटरसाईकिल है जिस पर ये फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा हैं।
उक्त मोटरसाईकिल ये अपने ही गाँव के उपेन्द्र यादव पे० नंदकुमार यादव से 14000 रूपये में दिपावली के समय खरीद कर उनके कहे अनुसार उनके फुफेरा भाई के इसी तरह के मोटरसाईकिल के रजि० नं० – JH 03 AG 7089 को बिना बताये हुए कुटरचित कर हिन्दी में अपने चोरी के मोटरसाईकिल पर लगाकर चला रहा था। इनके निशानदेही पर उपेन्द्र यादव के घर से एक अन्य चोरी के मोटरसाईकिल काला रंग का स्पलेण्डर प्लस MP4BN1767 को बरामद किया गया है।
उक्त दोनो मोटरसाईकिल सत्यापन उपरांत औरंगाबाद बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी होना पाया गया है। जिस संबंध में नावा बाजार थाना कांड सं० -81/24, दिनांक -25.11.24 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त नित्यानंद कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।उक्त गिरोह के संबंध में अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।