पलामू:- पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर व्यापारियों को धमकी देने का आरोप है।छतरपुर के एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के ये सदस्य छतरपुर थाना क्षेत्र के पत्थर खदान और क्रशर मालिकों से रंगदारी मांगते थे।साथ ही धमकी भरा मैसेज भी भेजते थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।छतरपुर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिन पहले कई क्रशर व माइंस संचालकों के साथ-साथ व्यापारियों ने शिकायत की थी कि उन्हें सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।
मैनेज करने के लिए धमकी भरे मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।इस मामले में शिकायत के आधार पर छतरपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान उत्तर प्रदेश के के 20 वर्षीय राजा बाबू केशरी उर्फ राजा बाबू (पिता बबलू केशरी) और 24 वर्षीय कार्तिकेय उर्फ सचिन (पिता सोहन लाल सोनकर) को गिरफ्तार किया गया।
ये दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ग्राम मांडा खास के रहने वाले हैं इन्होंने धमकी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।राजा बाबू केशरी और कार्तिकेय ने स्वीकार किया है कि वे कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य हैं।
उनके लिए काम करते हैं। एसडीपीओ के संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी मौजूद थे.