अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
कांडी(गढ़वा):- जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढबरिया गांव से गुरुवार की रात एक समुदाय के युवक ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर भगा कर ले गया। लड़की को घर में नहीं पाकर उसके परिवार वालों ने शुक्रवार की सुबह खोजबीन की। पता चला कि गांव के ही एक युवक ने भगा ले गया है। इसके बाद परिजनों ने कांडी थाना में आवेदन देकर लड़की को बरामद करने व लड़के पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
थाना में एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज हिंदू एकता मंच के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को कांडी थाना पहुंचे। त्वरित कार्रवाई की मांग की। हिंदू एकता मंच के नेता पुष्परंजन के नेतृत्व में कांडी थाना पहुंचे लोगों ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में अरविंद सिंह को आवेदन सौंपा। उक्त लव जेहाद के मामले में त्वरित व कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि शीघ्र लड़की को बरामद कर दोषी युवक पर कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन के लोग थाना के समक्ष व एसपी आवास के सामने उग्र आंदोलन करेंगे। इसमें आमरण-अनशन, चक्का जाम व तालाबंदी तक भी संभव है, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।
मौके पर भाजपा नेता रामलाला दुबे, विनोद बिहारी द्विवेदी, विनोद प्रसाद, निर्मल विश्वकर्मा, आनंद शर्मा, प्रयाग मेहता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गोरख मेहता, भीष्म नारायण सिंह, रामाकांत मेहता, सुरेंद्र शर्मा, जयचंद मेहता, रौशन मेहता, सुनील दुबे, अरुण दुबे, छोटू शर्मा, अंजू देवी, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे।