दिनेश यादव की रिर्पोट,
लातेहार:- मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव के समर्थकों द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती सरवर आलम के द्वारा किया गया। वही बैठक का संचालन विजय प्रसाद ने किया।
मौके पर उपस्थित निर्दलीय विधायक प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव ने सभा का संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी जगह जा रहा हूं लोगों का प्यार देख मुझे खुशी हो रही है। लेकिन एक बात मैं आप सभी को बताना चाहूंगा, कि कुछ वोट के ठेकेदार लोग घूम रहे हैं। उन सभी से सावधान रहें। 13 नवंबर को चुनाव चिन्ह बल्लेबाज छाप में बटन दबाएं और हमें अपना आशीर्वाद दें।
क्या कहते हैं ? सुरेंद्र पासवान
नवागढ़ पंचायत ,मनिका ,नामूदग , बन्दुआ, जुंगूर सहित सभी पंचायत में पूरी तरह से हर समुदाय, हर वर्ग के लोगों का एक तरफा समर्थन मुनेश्वर उरांव की तरफ है। इस चुनाव में एक तरफा रुझान देखा जा रहा है।
मौके पर उपस्थित नवागढ़ मुफ्ती सरवर आलम, विजय प्रसाद, संजय प्रसाद, मोहम्मद इस्माइल अंसारी, इनामुल अंसारी, श्यामलाल विश्वास, प्रदीप प्रसाद, मोहम्मद गफ्फार, बारीक अंसारी, मोहम्मद नजीब, मुस्लिमअंसारी, संदीप प्रसाद,मनान अंसारी ,हाजी कासिम, इश्तियाक आलम, आफताब आलम, अकरम अंसारी, सैनुल अंसारी ,कुर्बान अंसारी, आतीफुल अंसारी ,हसीब अंसारी ,लातेहार जिला कांग्रेस उपा अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ,दिलीप कुजूर, दिलेश्वर उरांव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं लोग उपस्थित थे।