प्रेम कुमार साहू,
गुमला:- घाघरा लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन की उदासीनता रवैया से नाराज समिति के लोगों ने एवं ग्रामीणों ने मिलकर छठ घाट में सफाई अभियान चलाया। घाघरा प्रखंड के छठ घाटों की साफ सफाई पूजा समिति के लोगों के द्वारा की गई है वहीं प्रखंड प्रशासन इस पर किसी प्रकार का कोई भी पहल नहीं करने से नाराज समिति के लोगों ने खुद से ही मिलकर सभी छठ घाटों की सर सफाई की गई छठ पूजा समिति द्वारा घाटों की सफाई की गई।
वही रात को समिति की ओर से लाइट की वेयबस्था रहेगी तथा छठ व्रतियों के लिए छठ पूजा समिति हर संभव मदद के लिए तात्पर्य रहेगी ताकि छठ छठ पूजा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी के सामना नहीं करना पड़े।
इनकी रही उपस्थित अमित ठाकुर ओम मिसेश मिश्रा नीरज सिंह गोलू सिंह मंटू ठाकुर अजय गुप्ता नीरज जायसवाल अरविंद जायसवाल राजू सिंह तोमर सदस्यों मौजूद थे