अमीन अंसारी
चान्हो:- स्टार निर्मल एकेडमी बेयांसी में शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच एक बैठक का आयोजन विद्यालय की प्रांगण में किया गया इस बैठक के संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश राज उरांव के द्वारा किया गया इस बैठक में अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच विशेष सहमति के बाद दिव्यांगों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया गया।
बैठक में मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई जो निम्न प्रकार है
- 1)विद्यालय का साफ सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान
- 2)विद्यालय के प्रांगण में पेड़ पौधे लगाने पर विशेष चर्चा।
- 3)अभिभावक शिक्षक एवं विद्यार्थियों से अनुशासन पर विशेष ध्यान देना
- 4)मोबाइल से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव । इस पर रोक लगाने पर विशेष चर्चा ।
- 5)बच्चों को लंच बॉक्स लेकर स्कूल भेजने पर विशेष चर्चा।
- 6)विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को नई शिक्षा नीति द्वारा पढ़ाने पर विशेष चर्चा।
इस बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैकड़ो अभिभावक इस बैठक में उपस्थित हुए और सभी ने एक स्वर में विद्यालय के हर अनुशासन को मानने के लिए तैयार हुए ।
मौके पर स्कूल के निदेशक पर्वत राज प्रबंधक ललित उरांव स्कूल के अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी चंद्रमा सर,परमेश्वर सर अनिल सर, मिस माधुरी, मिस प्रतिमा, मिस मीणा, और अश्रिता मैम उपस्थित थे।