
लातेहार:- विधान सभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न हेतु बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार में सेक्टर पदाधिकारी एवं अकाउंटिंग टीम को प्रशिक्षण दिया गया।
आज आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सेक्टर पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां से अवगत कराया।

आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन के तहत लातेहार विधानसभा, मनिका विधानसभा में पहले चरण में चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। साथ ही चुनाव में बरतने वाली सावधानियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ समय समय पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया।
मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव कार्य में लगे सेक्टर पदाधिकारियों एवं अकाउंटिंग टीम को चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया विस्तार से समझाई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर पदाधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रक्रिया समझाते हुए इसके तमाम प्रावधानों का पालन करने की बात कही।

आगे उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अच्छी तरह अवगत हो लें। साथ ही मतदान से पहले बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की प्रक्रिया, सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में 162 सेक्टर पदाधिकारियों एवं 10 अकाउंटिंग टीम को प्रशिक्षण दिया गया
मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।