खरौंधी:- प्रखंड अंतर्गत शारदिय नवरात्र 9 दिन के बाद दसवें दिन दशहारे का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया ,इस दिन भगवान राम के पूजा अर्चना की जाती है हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य का जीत, झूठ पर सत्य का जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है।
वहीं ग्राम चौरिया में रावण का 30 फीट का पुतला बनाकर पूरे गांव में न्यू आदर्श शिक्षित बेरोजगार संघ, जनप्रतिनिधियों के द्वारा तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा रावण पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया| जिसमें बड़े धूमधाम से पुतला दहन कर असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक के रूप में मनाया गया,
वहीं आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुतला दहन कार्यक्रम रखें यह कार्यक्रम करने से लोगों में भारा अहंकार बुराई को नष्ट करने की संकेत है जिस प्रकार से रावण जैसे अहंकारी व्यक्ति को राम ने सत्य के बदौलत जीत हासिल की इसीलिए कहा गया है कि सत्य परेशान होता है लेकिन परास्त नहीं होता है|
वही दशहरा का परिभाषा को बताते हुए ग्राम पंचायत कुपा के मुखिया प्रमोद राम ने बताया कि दस सिर वाले रावण को एक व्यक्ति ने मारा इसलिए दस सिर वाले व्यक्ति अधर्मी,अत्याचारी, अहंकारी, अन्यी था । लेकिन लेकिन एक व्यक्ति के पास धर्म न्याय सहनशीलता था जो सदा सत्य की मार्ग पर चल रहे थे इसलिए एक व्यक्ति राम से रावण ने हार गया इसलिए हम लोग दशहरा पर्व मानते हैं |
इस मौके पर न्यू आदर्श शिक्षित बेरोजगार संघ चौरिया के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार निराला, सचिव मनदीप शाह,नंदू प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अवधेश प्रसाद चौधरी, नारद चौधरी, प्रहलाद चौधरी, अजय चौधरी, नेहालचंद पासवान, पकौड़ी पासवान, झीमल चौधरी, रामपति बैठा, सत्यनारायण गुप्ता, मनोज चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, विष्णु दयाल चौधरी, अनुज चौधरी, धनंजय कुमार, नंदलाल चौधरी आदि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे।